दिल्ली : ( दयानंद कोली ) – अखिल भारतीय कोली समाज (रजि) नई दिल्ली,की सदस्यता अभियान को सदस्यता पर्व के रूप में सारे देशभर में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लगातार चलाया जायेगा । यह बात संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कश्यप, पूर्व सांसद, नें चंडीगढ- पंचकुला -पंजाब के कार्यकर्ताओं के एक समारोह में हरियाणा के टिपरा स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कही। श्री कश्यप यहां सदस्या अभियान को शुरू करने आए थे।उन्होंन कहा कि कोली समाज देश के अधिकांश राज्यों में काफी संख्या में मौजूद हैं और अखिल भारतीय कोली समाज की ईकाईयां इन सभी राज्यों में गठित है और सक्रियता से गत 57 वर्षों से इस समाज के हितों के लिए कार्यरत है। उन्होंने देश के पुर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद जी का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो भी इस संस्था के कई बार अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं।
उन्होंने कोली समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि इस वर्ग के सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण तथा विकास के लिए कार्य करना चाहिए और सरकार द्वारा अपने वर्ग की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह सारे देश में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलायें और *नशा न प्रयोग करेंगे और न करने देंगे * नारे को घर -घर तक ले जायें।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अ.भा.को.स. राष्ट्रीय स्तर का युवा सम्मेलन का आयोजन कर * नशामुक्त भारत * के लिए युवाओं को तैयार करेगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री खुशाली राम,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अमरनाथ, पूर्व अध्यक्ष श्री परस राम , प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुमित कोली,महिला अध्यक्ष श्री मति पुनम कोली,श्री मति मीना चौहान, पार्षद श्री दर्शन सिंह पंचायतों के सरपंचों व पूर्व सरपंचों के साथ -साथ अन्य प्रमुख लोगों ने भाग लिया तथा सदस्यता ग्रहण की। दयानन्द कोली राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अभाकोस


